अजमेर, 28 मार्च। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग की निरस्त की गई व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा बुधवार 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग में 22 मार्च को हुई व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा को निरस्त किया गया था। बोर्ड प्रशासन 12वीं वाणिज्य वर्ग की व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा दोबारा कराएगा। अब यह परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार 9 अप्रैल को प्रातः 8.30 से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होकर परीक्षा में प्रविष्ट होंवे।