दिनांक 28.03.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख जिला परिषद अजमेर के सानिध्य में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग से जिला परिषद अजमेर में दिव्यांगो हेतु एक निषुल्क उपकरण वितरण षिविर आयोजित किया गया। इस षिविर में दिव्यांगो को 20 व्हील चेयर एवं 8 ट्राईसाईकिल का निषुल्क वितरण श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा के कर कमलो से किया गया। इन उपकरणों के प्राप्त होने से सभी दिव्यांगजन रोजगार एवं षिक्षा हेतु अन्यत्र स्थान पर आने-जाने में सक्षम होंगे। समिति के संभाग कॉर्डिनेटर श्री सुरेष मेहरा ने बताया कि पलाड़ा परिवार द्वारा षिविर में आये हुये सभी दिव्यांगो एवं उनके परिजनांे हेतु भोजन की व्यवस्था की गई एवं सभी उपकरणों को रखने हेतु एक सुरक्षित स्थान मुहैया कराया गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर के आदेषानुसार प्रत्येक गांव में सर्वे कर 45 दिव्यांगो का चिन्हीकरण किया गया है जिन्हे आगामी दिनो में रोजगार का सामान एवं 30 दिव्यांगो को व्हील चेयर का निषुल्क वितरण किया जायेगा।
संभाग कॉर्डिनेटर श्री सुरेष मेहरा ने अवगत कराया है कि द्विव्यांगो का चिन्हीकरण कार्यक्रम जिला परिषद अजमेर में आगामी दो दिवस दिनांक 29.03.2025 व 30.03.205 को भी किया जाकर उपकरण वितरण आगामी दिवसों में किया जायेगा।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 28.03.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा को विगत कई दिनांे से विभिन्न व्यक्तिगत परिवेदनाआंे एवं रजिस्ट्रड पत्रांे द्वारा ग्राम पंचायत अधीन विभिन्न राजकीय विकास कार्यो में घटिया सामग्री उपयोग करने व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के टेन्डर होने पर भी ग्रामीण क्षेत्रों मंे गन्दगी व्याप्त है सफाई ठेकेदार ग्राम पंचायतों से मिलीभगत कर स्वच्छता कार्यो का भुगतान प्राप्त किये जाकार राजस्व हानि कर रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की भांति गन्दगी व्याप्त है। कि षिकायते सरपंचगण व ग्राम विकास अधिकारीगण एवं सफाई ठेकेदारों के विरूद्ध प्राप्त हो रही है जिला प्रमुख महोदया द्वारा उक्त परिवेदनाओं को गम्भीरता से लेते हुऐ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को ग्राम पंचायतों का स्वच्छता सहित सर्म्पूण कार्यो का सघन निरीक्षण कर राजकीय राषि के दुरूपयोग पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाया जाकर दोषि ठेकेदरों व ग्राम पंचायतों से लिप्त कार्मिको पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर ग्रामीण जन को राहत प्रदान करने के निर्देष प्रदान किये है।
2. समस्त कॉलोनी वासी शुभम् कॉलोनी कायड़ रोड अजमेर ने अवगत कराया कि राजस्व रिकॉर्ड ग्राम पंचायत में बसी विभिन्न कॉलोनिया जिनका अजमेर विकास प्राधिकरण से नियमन है एवं लगभग 25 से 30 हजार लोगो की आबादी निवास करती है। सभी कॉलोनीवासियो ने राजस्व ग्राम कायड को नगर निगम में शामिल करने हेतु निवेदन किया है।
3. कमला शंकर शर्मा निवासी केकडी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत कादेड़ा कार्यवाहक सरपंच मुकेष कुमार सोनी एवं ग्राम विकास अधिकारी धर्मवीर पंवार ने प्रार्थी के मकान के सामने खाली पड़ी सरकारी जमीन का पट्टा संख्या 42 बुक संख्या 358 दिनांक 05.07.2024 को कादेड़ा निवासी अंजू देवी पत्नी कृष्णगोपाल शर्मा को जारी कर दिया गया है। प्रार्थी ने जारी पट्टे की जॉच कर निरस्त कर दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
4. ग्राम वासी बालापुरा तहसील किषनगढ़ ने अवगत कराया कि ए.आर.जे. गु्रप के व्यक्तियों द्वारा बालापुरा ग्राम पंचयत काढा तहसील किषनगढ़ की सरकारी मोरी एवं गैर सरकारी जमीन हड़प कर अवैध रूप से दुकानो का निर्माण कर दिया तथा ऊंचे दामो पर बेचकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रहे है। प्रार्थी ने उक्त ग्रुप के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने एवं प्रार्थी की जान-माल की सुरक्षा करने हेतु निवेदन किया हैं।
दीपक कादीया
7737597589