राजस्थान दिवस पर पुष्कर क्षेत्र को 1506.46 लाख रुपये की सौगात

राजस्थान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र को 1506.46 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस समारोह में क्षेत्र की जनता के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

     इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा, राजस्थान सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। पुष्कर क्षेत्र में हो रहे इन विकास कार्यों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

     जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा, हमारा संकल्प है कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल किया जाए। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। मैं पुष्कर क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि विकास कार्यों की यह गति निरंतर जारी रहेगी।

लोकार्पण किए गए कार्य

  1. रूपनगढ़ राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण-450 लाख
  2. रूपनगढ़ में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण-76.96 लाख
  3. राउमावि भूडोल विद्यालय भवन का सुदृढ़ीकरण-18 लाख

शिलान्यास किए गए कार्य

  1. पुष्कर शहर के घाटों का सौंदर्यीकरण-574 लाख
  2. रोडवेज घूघरा कार्यशाला मरम्मत एवं अनुरक्षण विकास-49.50 लाख
  3. केजीबीवी तबीजी में वृहद मरम्मत-17लाख
  4. खाजपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण-41 लाख
  5. कायमपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण-55 लाख
  6. गेगल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण-225 लाख

जनता ने मंत्री रावत को बताया विकास पुरुष

     पुष्कर क्षेत्र में हो रहे इन ऎतिहासिक विकास कार्यों पर स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया और जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत को  पुष्कर विधानसभा क्षेत्र का विकास पुरुष बताया। उनके अथक प्रयासों से क्षेत्र को लगातार विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा रहा है।

     सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र न केवल बुनियादी सुविधाओं के मामले में सशक्त होगा, बल्कि पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!