अजमेर! रमजान के पावन मौके पर आज मेरवाड़ा स्टेट भागचंद जी की कोठी में रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में गंगा जमुना तहजीब देखने को मिली ।रोज इफ्तार में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष डाँ द्रोपती कोली विधायक विकास चौधरी कैलाश जालीवाल विजय जैन शिव कुमार बंसल नितिन बेसिल आरिफ हुसैन सुकेश काकरिया गजेंद्र सिंह रलावता लक्ष्मी बुंदेल इफ्तेखार सिद्दीकी मुख्तार अहमद नवाब आजाद लखन असलम खंडेला शक्ति सिंह रलावता अहमद हुसैन शाहबाज खान दुर्गा सिंह राठौड़ विजय सिंह पवांर जितेंद्र चौधरी राजेश चौरसिया संजय टॉक बंटी कर्णावट अंजुमन के सैयद गफ्फार हुसैन काजमी सैयद एतेशाम चिश्ती सैयद फिरोज मियां चिश्ती फिरोजा सुल्ताना सहिद बड़ी संख्या में सर्वसमाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
रोजा इफ्तार कार्यक्रम के संयोजक अमजद हुसैन घोसी जाकिर हुसैन हाजी अनवर हुसैन आईद हुसैन ने अतिथियों की दास्तान बंदी कर रमजान की मुबारकबाद दी पेश की।