अजमेर । राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉ लाल थदानी के नेतृत्व में सदस्यों ने चेटीचंड के विशाल जुलूस का पुष्प वर्षा के साथ दिल्ली गेट, डिग्गी बाजार और दरगाह बाजार में स्वागत किया । उनके साथ अजमेर अध्यक्ष राजेश आनंद और महासचिव गिरीश आसनानी, सिंधु सत्कार समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन चेलानी, डॉ लक्ष्मण हरचंदानी, रतन बाकोलिया, अशोक मटाई आदि साथ थे । *जुलूस के प्रारंभ में पंजाब से आए किन्नर समाज ने सिंधी गीतों पर जोरदार नृत्य किया* ।
डॉ लाल थदानी
8005529714