राजस्थान हाॅकी संघ के तत्वावधान व जिला हाॅकी संघ अजमेर के संयोजन में स्थानीय सैंटपाॅल स्कूल मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरूष हाॅकी का खिताब हनुमानगढ़ ने कोटा को 4 – 0 से हराकर जीत लिया है।
विजेता टीम की और से धरमवीर व कमलाकांत ने 2-2 गोल किये। प्रातःकालीन सत्र में खेले गए पहले सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ ने फलोदी को ट्राईबेकर में 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में कोटा ने अलवर को 2-1 से हराकर फाईनल मैं प्रवेश किया था।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि फादर जाॅन कारवहलो (प्राचार्य सैंटपाॅल स्कूल अजमेर ) डॉ राजकुमार जयपाल (अध्यक्ष रा. हाॅकी संघ ) रंजीता राम विश्नोई (सचिव ) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राॅफी व पुरस्कार प्रदान किये।
नगर-निगम अजमेर के पार्षद नकुल खण्डेलवाल व कुशाल कोमल ने अम्पायर व ग्राऊंडसमैंन को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर अभिमन्यु चोधरी(पूर्व जिला खेल अधिकारी ) फकरेमोईन व पूर्व हाॅकी खिलाड़ी एम एम सिंह (मन्नीभाई) भी उपस्थित थे। अंत में आयोजन सचिव खलिक नूर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
डॉ राजकुमार जयपाल
अध्यक्ष राजस्थान हॉकी संघ
9414400000