राज्य स्तरीय पुरूष हाॅकी का खिताब हनुमानगढ़ ने कोटा को 4 – 0 से हराकर जीत लिया

राजस्थान हाॅकी संघ के तत्वावधान व जिला हाॅकी संघ अजमेर के संयोजन में स्थानीय सैंटपाॅल स्कूल मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरूष हाॅकी का खिताब हनुमानगढ़ ने कोटा को 4 – 0 से हराकर जीत लिया है।
 विजेता टीम की और से धरमवीर व कमलाकांत ने 2-2 गोल किये। प्रातःकालीन सत्र में खेले गए पहले सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ ने फलोदी को ट्राईबेकर में 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में कोटा ने अलवर को 2-1 से हराकर फाईनल मैं प्रवेश किया था।
 प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि फादर जाॅन कारवहलो (प्राचार्य सैंटपाॅल स्कूल अजमेर ) डॉ राजकुमार जयपाल (अध्यक्ष रा. हाॅकी संघ )  रंजीता राम विश्नोई (सचिव ) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राॅफी व पुरस्कार प्रदान किये।
 नगर-निगम अजमेर के पार्षद नकुल खण्डेलवाल व कुशाल कोमल ने अम्पायर व ग्राऊंडसमैंन को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर अभिमन्यु चोधरी(पूर्व जिला खेल अधिकारी ) फकरेमोईन व पूर्व हाॅकी खिलाड़ी एम एम सिंह (मन्नीभाई) भी उपस्थित थे। अंत में आयोजन सचिव खलिक नूर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
डॉ राजकुमार जयपाल 
अध्यक्ष राजस्थान हॉकी संघ
9414400000

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!