राज्य बीमा दावा निस्तारण में प्रथम रहा अजमेर संभाग

 अजमेर, 31 मार्च। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग संभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कार्मिकों के बीमा स्वत्व दावो का परिपक्वता एक अप्रैल से 6 मार्च को निस्तारण कर पूरे राजस्थान में सर्वप्रथम कार्य पूर्ण किया गया है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रेखा शर्मा ने बताया कि कि राजस्थान सरकार की मंशानुसार समस्त प्रकरणो में शत-प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही के लिये विभागीय अधिकारियों का सतत् फोलोअप, सघन मोनिटरिंग, मोटिवेशन, यथोचित एवं त्वरित कार्यवाही के फलस्वरुप ही अजमेर संभाग के सेवानिवृत्त होने वाले 3142 राज्य कर्मचारियों को लगभग राशि रूपए 367 करोड़ के अग्रिम भुगतान आदेश परिपक्वता एक अपे्रल से 25 दिवस पूर्व ही जारी कर अजमेर संभाग हर वर्ष की भॉंति पुनः प्रथम स्थान पर रहा।

अजमेर संभाग के अधीन वित्तीय वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत्त होने वाले 3142 राज्य कर्मचारियों, इनकी पॉलिसी एक अप्रेल को परिपक्व हो रही है। में कुल राशि रूपए 367 करोड़ का भुगतान के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा अजमेर, ब्यावर, भीलवाडा, नागौर, शाहपुरा एवं टोंक द्वारा एक अप्रेल को भुगतान इनिशियेट किया जाएगा। जिला कार्यालय अजमेर मेें अजमेर के 610 कार्मिको को 70 करोड़ एवंकेकडी के 191 कार्मिको को 24 करोड़ कुल 94 करोड़, ब्यावर के 302 कार्मिको को 33 करोड़, भीलवाडा के 503 कार्मिकों को 62 करोड़ एवं शाहपुरा के 202 कार्मिको को 27 करोड़ कुल 89 करोड़, नागौर के 536 कार्मिको को 61 करोड़, डीडवाना के 351 कार्मिको को 38 करोड़, टोंक के 447 कार्मिको को 53 करोड़, इस प्रकार अजमेर संभाग में कुल उत्पन्न 3142 पॉलिसियों में परिपक्वता तिथी से 25 दिवस पूर्व शत-प्रतिशत अग्रिम निस्तारण कर राशि रुपऎ 367 करोड़ के भुगतान आदेश तैयार कर अजमेर संभाग ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संभाग के अधीनस्थ जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अवकाश के दिवसों में भी दिन-रात कडी मेहनत करके राजस्थान में सर्वप्रथम अग्रिम निस्तारण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!