सेवा सप्ताह – महावीर इंटरनेशनल रॉयल ने वृद्धाश्रम में किया सेवा कार्य

ब्यावर। सेवा कार्य में अग्रणी महावीर इंटरनेशनल रॉयल द्वारा अपने दो वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह के रूप में बनाया जा रहा हैं। सहसचिव योगेंद्र मेहता ने बताया की संस्था अपने द्वितीय वार्षिकी के अवसर पर संस्था सदस्यों के सहयोग से सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही हैं।
अमित बाबेल और प्रदीप मकाना ने बताया कि सेवा सप्ताह की कड़ी में ब्रह्मानन्द धाम में संचालित वृद्धाश्रम में मनोज एवं टीना रांका द्वारा अपनी मातुश्री प्रेमदेवी रांका के जन्मदिवस के अवसर पर वृद्धजनों को भोजन का वितरण किया गया।
राहुल बाबेल एवं गौतम रांका ने बताया कि संस्था अपने गठन के पहले दिवस से ही सेवा के कार्य कर रही है, जो अनवरत चालू हैं। संस्था का हर सदस्य अपने परिवार के हर आयोजन को सेवा के साथ मनाता है जो हर सामाजिक संस्था सदस्यों के लिये अनुकरणीय हैं।
इस अवसर पर प्रेमदेवी रांका, सुरेश रांका, कुसुम रांका, दीप्ति जैन, राहुल, सुरेंद्र सुराणा, सुशीला सुराणा, रमेश रांका, ज्ञानचंद रांका, जिया रांका, योगेंद्र मेहता, बाबूलाल आच्छा,  अभिषेक नाहटा, अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, अमित बाबेल, आशीष कोठारी, गौतम रांका,राहुल बाबेल,रेखा बाबेल,गौतम रांका,योगेन्द्र मेहता,पुनम मकाणा,अमित बाबेल,प्रदीप मकाणा एवं बह्मानन्द धाम के गणपतलाल सराफ, मोहनलाल बजाज, जगदीश रायपुरिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!