अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि स्वस्थ मानव जीवन के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल करनी चाहिए ।
पूर्व विधायक डॉ जयपाल आज कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा हरा-भरा अजमेर मुहिम के अंतर्गत पौधा वितरण कार्यक्रम में औपचारिक बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के सयोजक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में हरा भरा अजमेर कार्यक्रम के अंतर्गत आज आमजन को 1000 छायादार एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित डॉ जितेंद्र चौधरी अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के शिव फकरे मोईन बंसल महेश चौहान पार्षद नरेश सत्यवाना सुनील धानका नकुल खंडेलवाल कुशाल कोमल रामावतार काला जीवन राम मेघवंशी भावना मेघवंशी चंद्रशेखर बालोटिया जवाहर फाउंडेशन के मनीष अग्रवाल सोना धनवानी सुनील कैन समशुद्दीन आनन्द प्रकाश मामा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मामराज सेन
प्रदेश महासचिव कांग्रेस ओबीसी विभाग
+919929970000