1121 कन्याओं के चरण वंदन कर किए भोजन पैकेट वितरित

लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम ने किया भव्य आयोजन
राजपूत छात्रावास मंदिर में की पूजा अर्चना
अजमेर 3 अप्रैल। लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम के तत्वावधान में गुरुवार को कुंदन नगर स्थित राजपूत छात्रावास मंदिर परिसर में 1121 कन्याओं को माता जी के स्वरूप चरण वंदन कर उनके भोजन की व्यवस्था की। शहर की विभिन्न स्कूलों, गरीब बस्तियों एवं अन्य जगहों पर संस्था के पदाधिकारीयों ने जाकर कन्याओं का पूजन करते हुए भोजन पैकेट वितरित किये ।
 संस्था के चार्टर अध्यक्ष अजय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कार निर्माण कार्यक्रम के तहत बालिकाओं का पूजन करते हुए उन्हें स्वादिष्ट भोजन खिलाया साथ में दक्षिणा भी भेंट की। इस अवसर पर राजपूत छात्रावास स्थित माताजी के मंदिर में भव्य आरती में संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्यों एवं उनके परिवार जनों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
   गोयल ने बताया कि आरती कार्यक्रम के उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित  स्कूलों, कच्ची बस्तियों, अर्जुन लाल सेठी नगर ,मंगलम पैलेस पेरिस परिसर के पास कच्ची बस्ती एवं अन्य जगह पर पैकेट वितरण करने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप गई।
स्कूलों में गुलाब देवी मथुरादास कन्या विद्यालय केसरगंज ,राजकीय विद्यालय अर्जुन लाल सेठी नगर, वैदिक विद्यालय आदर्श नगर ,मां शारदा स्कूल आम का तालाब एवं अन्य संस्थाओं में भोजन पैकेट वितरण कार्यक्रम आयोजितकिया गया।
  इससे पूर्व समारोह में उपस्थित वार्ड 57 के पार्षद रणजीत सिंह नरूका, राजपूत छात्रावास के उपाध्यक्ष महावीर सिंह गौड़ ,अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया तथा श्रीमती प्रभा लोहिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
 समारोह में विनोद गुप्ता ,कमल शर्मा, डिकी शर्मा ,स्नेह लता गुप्ता, वंदना गोयल ,अजय अग्रवाल ,आर पी गुप्ता, भगवती गुप्ता, अनिल उपाध्याय, डॉक्टर चेतना उपाध्याय, जे एल अग्रवाल,विमला गुप्ता, सूरज प्रकाश गुप्ता, नीता गुप्ता, सुरेश बंसल, दिव्यांशी गोयल,राजेंद्र अग्रवाल, निरंजन बंसल महेश गुप्ता स्नेह लता गुप्ता, महेश सोमानी ,नरेंद्र कुमार गुप्ता ,अभिलाषा शर्मा ,प्रशांत शर्मा एवं पूनम कोहली उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!