अजमेर 2 अप्रेल (वि.) । सिन्धू ज्योति सेवा समिति अजमेर के तत्वावधान में सिन्धी दिवस सिन्धी भाषा को संविधान में मान्यता प्रदान किये जाने के दिवस के अवसर पर आगामी गुरूवार 10 अप्रेल को को सांयकाल 06 बजे से अजमेर सिन्धी गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति सिन्धी फिल्मी कलाकारो और स्टेज कलाकारों के द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी जायेगी । समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सिन्धी समाज के प्रमुख मुखी वरिष्ठ नागरिक पुष्कर राज के तेजभान आसवानी एवं अन्य के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके किया जायेगा।सिन्धी फिल्मो के कलाकार अनिता शिवनानी, मधाराम भिरयानी, पूनम गीतांजली, श्वेता शर्मा, श्रीमती जमुना, सोनी भागवानी सहितु अनेक अन्य कलाकारों के द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी जायेगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान सभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगे।सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम जयपुर रोड सिटी पावर हाउस भवन के पास स्थित होटल क्रॉस लेन में आयोजित किया जायेगा ।