लोकमाता अहिल्याबाई नाटक की यह चौथी प्रस्तुति होगी

अजमेर/साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया रचित पूर्णांकी नाटक “लोकमाता अहिल्या बाई” का मंचन कल 6 अप्रैल को शाम 6 बजे जालौर में किया जाएगा। आयोजक जितेंद्र जालोरी ने बताया कि राम नवमी के पावन पर्व पर अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में यह प्रस्तुति संस्कार भारती, अखिल भारतीय साहित्य परिषद और नगर परिषद के तत्वावधान में होगी। अभिनय गुरुकुल जोधपुर द्वारा प्रस्तुत इस नाटक का निर्देशन स्वाति अरु और अजयकरण कर रहे हैं। संगीत और दृश्य प्रभाव से सजे इस नाटक में 25 से अधिक कलाकार अहिल्याबाई के प्रेरक जीवन संघर्ष को जीवंत करेंगे। आगामी माह में इस नाटक के कई प्रदर्शन राजस्थान सहित देश के प्रमुख नगरों में होने वाले हैं।