विद्यालय तत्परता कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद में कक्षा पहली का प्रवेशोत्सव मनाया
बच्चों को दी मैजिक स्लेट

अजमेर, 4 अप्रैल (): पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद में कक्षा पहली के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय तत्परता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसीराबाद के उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव थे।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजेश बगडिय़ा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें उनके भावपूर्ण नृत्य और मधुर गायन ने सभी का मनमोह लिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।

शिक्षण गतिविधियों की दी जानकारी: 
विद्यालय में संचालित कक्षा शिक्षण गतिविधियां, पढ़ाने की विधियां और बच्चों के बौद्धिक एवं सामाजिक विकास की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। मुख्यध्यापक अजय कुमार एवं सहगामी क्रियाकलाप प्रभारी रेखा मीणा ने चित्र प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय की शैक्षणिक पहलों और नवाचारों को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। विद्यालय की ओर से कक्षा पहली के शिक्षक परमेश्वरी, नीलम एवं काजल द्वारा विद्यार्थियों को जादुई पट्टी (मैजिक स्लेट) एवं शिक्षण पुस्तिका वितरित की गई।

मुख्य अतिथि ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ:
मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव ने बच्चों के अनुशासन, नैतिक मूल्यों और दिनचर्या की महत्ता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे विद्यालय के साथ मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य आरसी मीना ने नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत कर आने वाले दिनों की गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्याध्यापक अजय कुमार ने अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अजय कुमार,
मुख्याध्यापक,
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!