भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव एवं इंद्रसभा

श्री दिगम्बर जैन  महासमीति महिला एवम  युवा महिला संभाग अजमेर  की सर्वोदय  कालोनी ईकाई  के तत्वावधान  मे आदिनाथ जयंती से महावीर जयंती तक हो रहे घर-घर मंगलाचार में महिला जन्म कल्याणक महोत्सव एवं इंद्रसभा का आयोजन मंगलाचार में किया गया रेणु पाटनी ने बताया अध्यक्ष मधु जैन व सांस्कृतिक मंत्री प्रिया पाटनी के नेतृ त्व में इंद्रसभा का आयोजन किया राजा सिद्धार्थ दिनेश साधना पाटनी, सो धर्में इंद्र अभय जी मधु जैन, कुबेर कमल जी इंदिरा कासलीवाल, महेंद्र इंद्र सुभाष जी गुण माला गंगवाल ,सानत इंद्र आशीष मोना कासलीवाल ,ईशान इंद्र ताराचंद जी गुण माला सेठी इंद इंद्राणी बने नवधा, आराध्या, निराली ,ऐशना द्वारा मंगलाचरण किया गया | प्रिया पाटनी रेणु पाटनी संगीता पाटनी बर्षा बडजात्या नीलम पाण्डया ज्योति सेठी अंतिमा गदिया ने भक्ति नृत्य किया  इससे पूर्व गुण माला गंगवाल ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलित नवीन जी नीलिमा पाटनी परिवार व चित्र अनावरण पारसजी शांता पाटनी परिवार द्वारा किया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने सभी का आभार व्यक्त किया कहा कि श्री दिगम्बर जैन  महिला महासमिति द्वारा भगवान महावीर का जन्म कल्याणक हर वर्ष उत्साह से बनाया जाता है | कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी, युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी, अनामिका सुरलाया ,बीना गदिया, मनीष पाटनी दीपक पाटनी,अशोक गोधा ,वीरेंद्र पाटनी व समाज के सभी गणमान्यजन लोग उपस्थित थे जिनालय कमेटी के अध्यक्ष नवीन पाटनी मंत्री विनय गदिया ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!