शक्ति धाम होगा राम भक्तो की आस्था पाान धाम -सकराय*
अजमेर- (विज्ञप्ति) नाका मदार शक्तिनगर प्रताप पथ स्थित नवनिर्मित श्री राम शक्ति धाम में रामनवमी को मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री राम प्रतिष्ठित हुये ।श्री राम शक्तिधाम संस्थापक संयोजक कुँवर दशरथ सिंह सकराय ने कहा कि राम भक्तों के हृदय की आस्था एक भव्य रूप लेकर शक्ति धाम के रूप में प्रकट प्रकट हुई उन्होंने कहा कि शक्तिधाम केवल मंदिर नहीं अपितु हमारी आस्था ,प्रेम और भक्ति का पवन धाम होगा है ।उन्होने कहा कि कि श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम शिलान्यास दिवस को शक्तिधाम के निर्माण की योजना बनी जिसे श्रीराम पूर्ण किया । सनातनश्रीयों की सहभागिता से आश्विन शरद पूर्णिमा वि.स. 2077 को शिलान्यास हुआ । चैत्र शुक्ल रामनवमी को श्री राम दरबार ,श्रीराधाकृष्ण ,मां भवानी दुर्गा ,वीर बजरंगबली , खाटू श्याम जी ,मां शीतला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ शक्ति धाम में पालेश्वर महादेव मंदिर के उपासक पंडित नगेंद्र दाधीच सहित विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ सपन्न कराई। शक्तिधाम की आधारशिला रखने प्राचीन हनुुत गढ हनुमान मंदिर के अध्यक्ष पूर्व पुलिस अधिकारी बजरंग सिंह तँवर,सहित प्रहलाद पारीक, मदन लाल शर्मा, नोरत सिंह, महेंद्र जोधा,चंद्र सिंह पालीवाल, पुरुषोत्तम पारीक,विनोद पारीक, मुकेश जांगिड,श्रीराम वैष्णव ,बनवारी वैष्णव ने सपत्नी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में पूर्णआहूति दी। समिति के आजीवन सदस्य सीताराम वैष्णव ने बताया कि श्रीराम मूर्ति शोभायात्रा तंवर पैलेस प्रताप पथ से अखाडे के साथ प्रारंभ होकर गौरव पथ,रंगेश्वर महादेव मंदिर,चुंगी ,पीपलेश्वर मंदिर, गली नंबर 3,आमतालेश्वर मंदिर, कृष्ण पथ ,शिव पथ होकर शक्ति धाम पहुंची। शोभायात्रा का रंगेश्वर महादेव मंदिर संजय उपाध्याय, श्रीश्याम समिति हेमंतभारद्वाज,जितेंद्र भाल ,विरेंद्र उपाध्याय, विपी पाठक,दूर्गा प्रसाद सुईवाल पीपलेश्वर महादेव समिति बाल किशन भाटी,आम्रतालेश्वर मंदिर बलवंत यादव,मधुुसुुन कश्यप सहित राम भक्तो ने स्वागत किया ।कलश यात्रा में मातृशक्ति ने बढ चढकर भाग लिया 61 महिलाए शीश पर कलश धारण कर अम्रतालेश्वर मंदिर से मंगल गीत गाती हुई शक्ति धाम पहुची जहा पर मातृशक्ति द्वारा माल्यार्पणकर स्वागत किया गया।मनीष पारीक ने बताया कि यज्ञ पूर्णाहुति के बाद सेंकडो राम भक्तो नें महाआरती कर प्रसाद प्राप्त किया। समारोह में एडीसनल एसपी नरेश बंशीवाल, पंचवटी विकास समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत,अंगद सिंह चौहान ,विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कपिल व्यास, राष्ट्र रक्षा संकल्प समिति सहसंयोजक श्रवण व्यास , डाॅ.शार्दुल सिंह चौहान, उमाशंकर वर्मा,श्रीपिपलेश्वर शिवधाम अध्यक्ष मुकेश खर्रा,उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल पूर्व उपाध्यक्ष भंवर सिंह सकराय,मनीष पारीक ,दिनेश जांगिड़,अनिल सेन,महेंद्र जांगिड़,कमल प्रजापत,निरंजन छीपा,योगेश कश्यप,विरेन्द्र विक्रम सिंह तँवर ज्ञान प्रकाश वैष्णव प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने पर सहयोग के लिए स्वागत किया ।
अजमेर- (विज्ञप्ति) नाका मदार शक्तिनगर प्रताप पथ स्थित नवनिर्मित श्री राम शक्ति धाम में रामनवमी को मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री राम प्रतिष्ठित हुये ।श्री राम शक्तिधाम संस्थापक संयोजक कुँवर दशरथ सिंह सकराय ने कहा कि राम भक्तों के हृदय की आस्था एक भव्य रूप लेकर शक्ति धाम के रूप में प्रकट प्रकट हुई उन्होंने कहा कि शक्तिधाम केवल मंदिर नहीं अपितु हमारी आस्था ,प्रेम और भक्ति का पवन धाम होगा है ।उन्होने कहा कि कि श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम शिलान्यास दिवस को शक्तिधाम के निर्माण की योजना बनी जिसे श्रीराम पूर्ण किया । सनातनश्रीयों की सहभागिता से आश्विन शरद पूर्णिमा वि.स. 2077 को शिलान्यास हुआ । चैत्र शुक्ल रामनवमी को श्री राम दरबार ,श्रीराधाकृष्ण ,मां भवानी दुर्गा ,वीर बजरंगबली , खाटू श्याम जी ,मां शीतला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ शक्ति धाम में पालेश्वर महादेव मंदिर के उपासक पंडित नगेंद्र दाधीच सहित विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ सपन्न कराई। शक्तिधाम की आधारशिला रखने प्राचीन हनुुत गढ हनुमान मंदिर के अध्यक्ष पूर्व पुलिस अधिकारी बजरंग सिंह तँवर,सहित प्रहलाद पारीक, मदन लाल शर्मा, नोरत सिंह, महेंद्र जोधा,चंद्र सिंह पालीवाल, पुरुषोत्तम पारीक,विनोद पारीक, मुकेश जांगिड,श्रीराम वैष्णव ,बनवारी वैष्णव ने सपत्नी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में पूर्णआहूति दी। समिति के आजीवन सदस्य सीताराम वैष्णव ने बताया कि श्रीराम मूर्ति शोभायात्रा तंवर पैलेस प्रताप पथ से अखाडे के साथ प्रारंभ होकर गौरव पथ,रंगेश्वर महादेव मंदिर,चुंगी ,पीपलेश्वर मंदिर, गली नंबर 3,आमतालेश्वर मंदिर, कृष्ण पथ ,शिव पथ होकर शक्ति धाम पहुंची। शोभायात्रा का रंगेश्वर महादेव मंदिर संजय उपाध्याय, श्रीश्याम समिति हेमंतभारद्वाज,जितेंद्र भाल ,विरेंद्र उपाध्याय, विपी पाठक,दूर्गा प्रसाद सुईवाल पीपलेश्वर महादेव समिति बाल किशन भाटी,आम्रतालेश्वर मंदिर बलवंत यादव,मधुुसुुन कश्यप सहित राम भक्तो ने स्वागत किया ।कलश यात्रा में मातृशक्ति ने बढ चढकर भाग लिया 61 महिलाए शीश पर कलश धारण कर अम्रतालेश्वर मंदिर से मंगल गीत गाती हुई शक्ति धाम पहुची जहा पर मातृशक्ति द्वारा माल्यार्पणकर स्वागत किया गया।मनीष पारीक ने बताया कि यज्ञ पूर्णाहुति के बाद सेंकडो राम भक्तो नें महाआरती कर प्रसाद प्राप्त किया। समारोह में एडीसनल एसपी नरेश बंशीवाल, पंचवटी विकास समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत,अंगद सिंह चौहान ,विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कपिल व्यास, राष्ट्र रक्षा संकल्प समिति सहसंयोजक श्रवण व्यास , डाॅ.शार्दुल सिंह चौहान, उमाशंकर वर्मा,श्रीपिपलेश्वर शिवधाम अध्यक्ष मुकेश खर्रा,उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल पूर्व उपाध्यक्ष भंवर सिंह सकराय,मनीष पारीक ,दिनेश जांगिड़,अनिल सेन,महेंद्र जांगिड़,कमल प्रजापत,निरंजन छीपा,योगेश कश्यप,विरेन्द्र विक्रम सिंह तँवर ज्ञान प्रकाश वैष्णव प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने पर सहयोग के लिए स्वागत किया ।