विधानसभा अध्यक्ष ने किया 1.25 किमी लंबे नाले का शिलान्यास
अजमेर उत्तर में बनेंगे 40 करोड़ की लागत से 7 नाले, समाप्त होगी ड्रेनेज की समस्या
अजमेर , 6 अप्रैल। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर में बारिश के दिनों में जलभराव एवं ड्रेनेज की समस्या को समाप्त करने के लिए 40 करोड़ रूपए की लागत से नाले बनेंगे। उन्होंने कहा कि नालों पर किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऎसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को सीआर बिल्डिंग चौरसियावास रोड से वैशाली नगर तक सवा किलोमीटर लम्बे नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह नाला 4 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। यह नाला अभियंता नगर, गांधीनगर, अरावली नगर, गौरी नगर, चौधरी कॉलोनी से होकर प्रेस क्लब के सामने से होते हुए गुजरेगा।
श्री देवनानी ने कहा कि मानसून के दौरान नाले उफान पर आने एवं सड़कों पर जल भराव की समस्या से शहर को निजात मिलेगी। इसके लिए उन्नत ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर तैयार की जा रही है। साथ ही आनासागर झील के आसपास ड्रैनेज के कार्यों में लगभग 24 करोड रुपए की लागत से सात नालों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही करीब 16 करोड़ रूपए में नाले और बनेंगे।
उन्होंने कहा कि नाले पर अतिक्रमण करने से जल का निकास रुक जाता है। इससे छोटे निर्माण से बड़ा नुकसान हो जाता है। इसके लिए उच्चतम न्यायालय ने भी जल निकासी के स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्णय दिया है। बांडी नदी के अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। साथ ही सेवेन वंडर्स को भी इसी कारण से तोड़ा गया।
उन्होंने कहा कि शहर की तस्वीर अब बदल रही है। इसके लिए दोनों वार्षिक बजटों में सैकड़ों करोड़ की परियोजनाएं शहर के लिए स्वीकृत की गई है। इसमें जयपुर से अजमेर प्रवेश पर 10 करोड रुपए की लागत से आकर्षक प्रवेश प्लाजा का निर्माण, रोडवेज वर्कशॉप को शहर के बाहर विस्थापित कर मल्टी मॉडल बस स्टैंड निर्माण, आईटी पार्क, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, खेल मैदान जिसमें एक साथ 40 हजार लोग बैठ सकेंगे जैसी अनेक परियोजनाएं जल्द धरातल पर उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी को लाभ मिले। इसके लिए शहर में अनेक पर्यटक स्थल विकसित किया जा रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ पर्यटकों के अंतर्मन पर शहर की अमिट छाप बने इसके लिए सबके सहयोग से स्वच्छ सुंदर एवं व्यवस्थित स्मार्ट अजमेर का निर्माण किया जाएगा। अजमेर प्रगति की राह पर तीव्र गति से चल पड़ा है। शिक्षा, चिकित्सा, मूलभूत संरचना सहित प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर महापौर ब्रजलता हाडा, पार्षद श्री दीपेंद्र लालवानी, श्री वीरेंद्र वालिया, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री विक्रम सिंह राठौड़, रूबी जैन, श्री रमेश चेलानी, श्री जातवेद सोनी, श्री दयाल राम सवासिया, श्री राजू धावा, श्री किशन चेलानी एवं श्री देवेश मालू सहित अन्य उपस्थित रहे।