अजमेर 9 अप्रैल ( ) श्री मानस मण्डल पट्टी कटला के तत्वावधान में दिनांक 10 अप्रैल गुरुवार को शाम 5.00 बजे से श्री मानस मण्डल के 71वें पाटोत्सव दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम रखा गया है l
श्री मानस मंडल, पट्टी कटला अजमेर के अध्यक्ष हनुमान श्रीया व सचिव नंद किशोर गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर शाम 5:00 बजे से श्री अशोक तोषनीवाल एवं श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल, अजमेर द्वारा अपनी मधुर वाणी से श्रीराम दरबार के भजनों के साथ बाबा को रिझायेगें
इस अवसर पर श्री राम दरबार का भव्य श्रृंगार व मण्डल भवन को विशेष रूप से सजाया जायेगा उन्होंने बताया कि भजनों के पश्चात आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जायेगा, श्रीया व गोयल ने आग्रह किया है कि सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं
नंद किशोर गोयल
सचिव
9829186061