किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने परिसीमन के संबंध में जिला कलेक्टर से मिलकर दर्ज कराई आपत्ति आपत्ति
अजमेर ! किशनगढ़ विधायक डाँ विकास चौधरी ने आज जिला कलेक्टर लोकबंधु से मुलाकात कर पंचायती राज एवं नगर निकाय में किए गए परिसीमन को पक्षपात पूर्ण लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ बताया ! विधायक चौधरी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पंचायती राज एवं नगर निकाय में किए जा रहे परिसीमन में टेमैन को और जनहित को दरकिनार कर निजी स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए किया गया । पक्षपात पूर्ण परिसीमन लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है।
विधायक चौधरी ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने केवल अपने फायदे नुकसान को ध्यान में रखते हुए मापदंडों की खुली अवहेलना की है, यह परिसीमन भाजपा के लिए सुविधासीमन लग रहा है। जो की दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी विधायक चौधरी ने कठोर शब्दों में निंदा की।
विधायक चौधरी ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि परिसीमन किया गया है, जिसमें अपनी आपत्ति दर्ज करवा कर तुरंत संशोधन करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अराई-बोराडा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से परिसीमन की मांग थी। लेकिन राजनीतिक दुर्भावना के कारण उनको पूर्ण रूप से वंचित रखा गया। आम जनता को को अपने पंचायत मुख्यालय जाने के लिए मिलों दूरी सफर करनी पड़ती है, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों जनप्रतिनिधियों और यहां तक की उपखंड स्तर के अधिकारियों ने भी जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेजे थे लेकिन एक भी पंचायत का परिसीमन नहीं किया गया जो की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेसी वार्डो को खत्म किया गया
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि किशनगढ़ नगर परिषद में परिसीमन ने पूरे शहरी क्षेत्र में कांग्रेसी वार्डों में तोड़फोड़ की गई, कई कांग्रेसी वार्डों को पूर्णतया खत्म किया गया। जबकि कई वार्ड जो परिसीमन के दायरे में आते थे उनमें किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया।
इस दौरान विधायक डॉ विकास चौधरी के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किशनगढ़ के अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हमीदा बानो, नगर अध्यक्ष आजम कुरेशी, जगदीश गोरा कानाराम चोटिया, सुरेश बढ़ाना राधेश्याम वैष्णव चेतन शर्मा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के ने वर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल आरिफ हुसैन कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन हेमराज सिसोदिया पूर्व पार्षद नितिन जैन आदि उपस्थित रहे !
डॉ विकास चौधरी
+919460784100