दरगाह में रखी ठंडे पानी की बंद पड़ी मशीनो को जायरीन की सुविधा हेतु चालू करवाने की मांग

मुजफ्फर भारती

अजमेर शहर कांग्रेस के नेताओं ने दरगाह नाजिम मोहम्मद बिलाल खान को पत्र लिखकर दरगाह में रखी ठंडे पानी की बंद पड़ी मशीनो को जायरीन की सुविधा हेतु चालू करवाने की मांग की है दरगाह नाजिम को लिखे पत्र में कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि चार मशीन तो शेयर कांग्रेस कार्यालय दरगाह कमेटी में डोनेट की है वह भी अभी तक अपने स्थान पर नहीं है उनको भी अपने स्थान पर लगाया जाए।

पत्र में बताया गया कि अंदुरून दरगाह ख्वाजा साहब में तकरीबन 10 स्थान पर ठंडे पानी के कूलर विभिन्न जायरीनों द्वारा स्थापित किए हुए हैं जिनके रखरखाव की जिम्मेदारी दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब की है। गर्मी का तापमान 42 डिग्री होने के बावजूद आज दिवस तक दरगाह कमेटी के कार्मिकों द्वारा की सफाई की गई है ना ही उनकी सर्विस करवा कर गैस इत्यादि का भराव किया गया है, जबकि यह कार्य गर्मी प्रारंभ होने से पूर्व ही संपन्न किया जाना आवश्यक था।
पत्र में उल्लेख किया गया कि बाजार में ठंडा पानी की बोतल 30 से ₹40 में ज़ायरीन को खरीद कर लेनी पड़ रही है गर्मी के बावजूद ठंडे पानी की आवश्यकता होते हुए भी दरगाह कमेटी के कार्मिकों ने अभी तक इस और कोई विचार नहीं किया है। पिछले वर्ष भी ठंडे पानी की भयंकर क़िल्लत दरगाह परिसर में सामने आई थी परंतु तत्कालीन अधिकारियों ने दानदाताओं की मदद से जगह-जगह बर्फ का इंतजाम करके ठंडे पानी की पृथक से व्यवस्था की थी वर्तमान में दरगाह में आने वाले जायरीन को ठंडे पानी की सुविधा देने के लिए  दरगाह कमेटी के पास पर्याप्त वाटर मशीन गोदाम में पड़ी है जिनकी सर्विस साफ सफाई करवा कर दरगाह परिसर में स्थापित किया जा सकता है परंतु इसके लिए इच्छा शक्ति की कमी है। जबकि पूर्व में  प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर चार मशीन शहर कांग्रेस ने उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला जी के सहयोग से स्थापित की थी जो भी अब लापता हैं।
नाजिम बिलाल को बताया गया कि आपके जैसे कुशल प्रशासक का इस और ध्यान नहीं दिलाया जा रहा है इसलिए कि दरगाह में आने वाले जायरिन की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए आपके गोदाम में पड़े तकरीबन 50 वाटर कूलर को दुरुस्त करवा कर दरगाह के विभिन्न हिस्सों में उनकी स्थापना की जाए ताकि जायरीन को ठंडा पानी की सुविधा मिल सके।
भवदीय
मुजफ्फर भारती
प्रवक्ता
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!