बुुधवार 30मार्च 2025 को मनाए गए झूलेलाल जन्मोत्सव (चेटीचण्ड) के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा(जलूस) में शामिल झांकीयों का पुरस्कार वितरण समारोह कल गुरुवार को शाम 7:30 बजे दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में रखा गया है यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में व प्रेम प्रकाश आश्रम अजमेर के संंत रामप्रकाश के सानिध्य में व अन्य संत महात्मा व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शोभायात्रा में शामिल झांकियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा झांकी कमेटी के प्रभारी कन्हैयालाल सोनी,महेश सावलानी, गोपाल बच्चानी मनोज खेमानी जयप्रकाश सोनी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ झांकियों के 6 पुरुस्कार व सर्वश्रेष्ठ डांडिया टीमों केे 3 पुरस्कार व उत्कृष्ट झूलेलाल की 3 झांकीयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा मेला कमेटी के अध्यक्ष किशनचंद हरवानी के अनुसार शेष बची झांकियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रधान ट्रस्टी प्रभु लोंगानी व अध्यक्ष हेमनदास छबलानी के अनुसार समाज के जाने-माने उच्च अधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी,प्रोफेसर,वकील,डॉक्टर,
विजय कुमार हंसराजानी
प्रचार प्रमुख