अजमेर: युवाओं को स्किल इंडिया के उद्देश्य से जोड़ने हेतु भारतभर में प्रयास चल रहे हैं l इसी को आगे बढ़ाते हुए डिफ़ेंडर्स ऑफ फेथ संस्था के कॉउंसलिंग सेंटर क्लिक टू कॉलेज के द्वारा 12वीं के विद्यार्थियों को स्किल डेव्लपमेंट के तहत निःशुल्क एआई और डिजिटल मार्केटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया l क्लिक टू कॉलेज के प्रमुख आर एन रावत ने बताया की इस वर्कशॉप को कराने के पीछे कारण सरकारी स्कूल के बच्चों को स्किल डेव्लपमेंट के महत्व व एआई और डिजिटल मार्केटिंग मे भविष्य और कॅरिअर के बारे मे बताना और जागरूक करना था l यह वर्कशॉप पाठशाला , रामगंज में आयोजित कराई गई l डिफ़ेंडर्स ऑफ फेथ के ललित खत्री ने बताया की संस्था समय समय पर विधार्थियों को भविष्य व कॅरिअर से संबंधित निःशुल्क कॉउंसलिंग सेशन करती रहती है l इस वर्कशॉप में एक्सपर्ट मनीष गर्ग, पाठशाला के डाइरेक्टर हिमांशु चौहान, सृष्टि जोसेफ और कई विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे.
