बुधवार अजमेर के घसेटी धड़ा से धूमधाम से निकली गणगौर की भव्य शोभायात्रा में मनोहर ब्रास बैंड ने अपनी अद्भुत संगीत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। बैंड की सजीव ताल, पारंपरिक वेशभूषा और अनुशासन ने हर दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रद्धालु बैंड की धुनों पर झूम उठे और यह सिद्ध हुआ कि संगीत ही सबसे सुंदर भक्ति है।” बैंड ऑनर मनोहर लाल बुन्देल ने धन्यवाद प्रेषित किया ।
