महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन समाज सेवा को रहा समर्पित और हर वर्ग को जोड़ा मुख्यधारा से

पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के कई कार्यक्रमों में की शिरकत

अजमेर। समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जंयती के अवसर पर आज आयोजित कई  कार्यकर्मों में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने  शिरकत की और महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन किया। साथ ही समाज के लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा करने का आह्वान किया। कार्यक्रमों में माली समाज सहित  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहलोत और राठौड़ का साफा बंधवाया और मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और देश की पहली महिला शिक्षिका व समाज सेविका सावित्री बाई फुले ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में दिया और उन्होंने पिछड़े सहित हर वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने काम किया है। उन्होंने मीडिया से पूछे एक सवाल में कहा कि राज्य में नई सरकार बने करीब सवा साल हो गए, लेकिन अभी तक आरसीए के चुनाव नहीं कराए जा सके। मेरा यहीं कहना है कि आरसीए के चुनाव कराए। प्रदेश के खिलाड़ियों का किसी तरह से अहित नहीं होना चाहिए। इस दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज सेवा के अग्रदूत रहे है। जिन्होंने शिक्षा और समाज सेवा की अलख जगाई है, उनके योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले फुले के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेने चाहिए। महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर पूर्व मंत्री श्री जसराज जयपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजुकमार जयपाल, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्री गोपाल बाहेती, पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, कमल वर्मा, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, सुरेश भडाना, हेमराज खारोलिया, ताराचंद गहलोत, विकास चौहान, सुमित मित्तल, मनीष सेन, आरिफ खान, प्रिंस ओबिडाया सहित कई कांग्रेस गणमान्यजन उपस्थित रहे। यहां से रवाना होकर नसीराबाद पहुंचे। नसीराबाद में होटल माखन मिश्री पर आज समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई गई। इस जयंती कार्यक्रम में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ पूर्व आरटी डीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़,0पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर, अशोक गुर्जर, योगेश शर्मा, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गुर्जर, हरदीप सिंह पंवार, अशरफ खान, फरहान खान, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, सुरेश भड़ाना, कमल वर्मा, आरिफ खान, विकास चौहान सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन किया।
इसके बाद ग्राम श्रीनगर के डॉक्टर बीआर आंबेडकर भवन में आज महात्मा  ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। साथ में पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे। किशनगढ़ में आज श्री फूल मालियान शिक्षण संस्था की ओर से आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। माली समाज के कैलाश भाटी, जस्साराम, नन्द लाल सैनी, रामलाल, रमेश, राकेश गहलोत, रामधन माली , व राजेंद्र महावर आदि समाज के प्रबुद्ध लोगों ने 51 किलो की माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत,  विधायक विकास चौधरी, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, विश्राम चौधरी, सम्राट ऊंटडा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!