महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंति पर उनके आदर्षो को अपनाने का लिया संकल्प

आज दिनांक 11 अपै्रल 2025 – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबां फुले की जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लिया।
सचिव डॉ सुनील लारा बताया कि 11 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई जाती है। वह न सिर्फ एक समाजसेवी, बल्कि एक प्रख्यात शिक्षाविद, लेखक और विचारक भी थे। आज भी ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार समानता और सामाजिक सुधार के लिए काम करने वालों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। इसी क्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान लोकेष शर्मा, सागर मीणा, विक्रम राठौड, सुरेन्द्र जोनी, हिमांषु, धनसिंह राजोरिया, अमित कुमार, विनोद वर्मा, मनीष शर्मा, हरीष कुमार, दुर्गा प्रसाद सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!