हनुमान जयंति महोत्सव पूर्ण हर्षोउल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया गया

आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम कार्य सिद्धि बालाजी मंदिर रामगंज अजमेर में 12 अप्रैल शनिवार को मंडल महंत शशि गिरी महाराज के सानिध्य में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बालाजी महाराज का विषेष श्रृंगार किया गया जो कि समस्त भक्तजनों के लिए विषेष आकर्षण का केन्द्र रहा।
यह जानकारी देते हुए मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि   श्री हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है श्री हनुमान जी महाराज मां अंजनी के लाल है एवं हनुमान जी महाराज को पवन पुत्र भी कहा जाता है हनुमान जी महाराज का बचपन का नाम मारुति है माता सीता ने हनुमान जी महाराज को अजर और अमर होने का आशीर्वाद प्रदान किया था जयंति महोत्सव हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है इसी क्रम में इस वर्ष आज शनिवार को कार्य सिद्धि बालाजी मंदिर रामगंज में धूमधाम के साथ आयोजित की गई। इस अवसर पर मंदिर को फुलो, गुब्बारे, धर्म ध्वजा व रंग बिरंगी रोषनी के साथ भव्य रूप से सजाया गया। मंडल पदाधिकारियों ने हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
आज हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में मंडल महंत शशि गिरी महाराज द्वारा दोपहर 12ः00 बजे हनुमान जन्मोत्सव की आरती की गई। बालाजी महाराज के छप्पन भोग लगाये गये जिसमें मिठाई, मावा, कोल्डिंग, शरबत, पानी की बोतल आदी गर्मी को देखते हुए भगवान श्री बालाजी महाराज को अर्पण की गई। इसी कम्र में पवन पुत्र मानस मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति सुंदरकांड पाठ किया गया जिसमें सभी भक्तजनों व श्रृद्धालुओं ने भजनो का लुफत उठाया।
 कार्यक्रम का समापन भक्तजनों में प्रसाद वितरण कर किया गया।
भवदीय
(सागर मीणा)
मंहत सचिव 
मो. 9602935113

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!