आज दिनाँक 13 अपै्रल – राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आगमन पर उनका प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पधारे व कार्यक्रमों में षिरकत की इसी मौके पर उनका प्रदेष सचिव डॉ. सुनील लारा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत कर भाजपा की रीति-नीति के विरोध में आगामी रणनीती पर विस्तार से चर्चा की गई।
स्वागत करने वालो में राजा चिष्ती, विक्रम राठौड, सुरेन्द्र जोनी, हिमांषु, धनसिंह राजोरिया, अमित कुमार, विनोद वर्मा मनीष शर्मा, हरीष कुमार, दुर्गा प्रसाद आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478