
शनिवार को फोरम के सदस्य अमित डाणी के निवास पर आयोजित बैठक में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गोपाल गुप्ता, नया बाजार व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अमित डाणी सहित संघ के अनेक वरिष्ठ सदस्यों एवं नगर के कई प्रबुद्ध जन ने भाग लिया। नया बाजार के व्यापारियों नें बताया कि शहर के इस प्रमुख बाजार में प्रवेश के सभी रास्ते बंद हो जाने से यह बाजार लगभग खत्म हो गया है इस पर सभी सदस्यों ने सबसे पहले नया बाजार क्षेत्र से ही जागरुकता एवं समाधान अभियान शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। इससे पूर्व फोरम के सदस्यों ने नगर के उन ट्रैफिक प्वाइंट्स पर तैयार की गई अपनी- अपनी सर्वे रिपोर्ट पेश की।
बैठक में गणेश चौधरी एवं राजेन्द्र गुप्ता ने वैशाली नगर , अब्दुल सलाम कुरैशी नें अलवर गेट एवं नगरा क्षेत्र, सैयद सलीम नें स्टेशन रोड, सूर्य प्रकाश गांधी नें पुष्कर रोड, अमित डाणी, कमल किशोर एवं अनुज गुप्ता व विजय जैन ने नया बाजार, गिरीश भाषानी नें आदर्श नगर क्षेत्र की यातायात चुनौतियों पर सचित्र रिपोर्ट पेश की। बैठक में सर्व श्री वेद माथुर, अनन्त भटनागर, रास बिहारी गौड़, सोम रत्न आर्य, एस.पी. मित्तल, रजनीश रोहिल्ला, एवं डा. रमेश अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किये।