
इस अवसर पर दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर जी के सिद्धांत और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान के लिए किए गए उनके योगदान की महत्ता बताइ । देश में शिक्षा जागृति के लिए किए गए उनके योगदान को भी याद किया ।
इस अवसर पर दीनदयाल मंडल की नव नियुक्त कार्यकारिणी महेन्द्र सिंह बोराज, सुभाष जाटव, विजय सिंह टांक, रमेश सैन, रितु मामनानी, शीतल शर्मा ,मनोज मामनानी, रामदयाल जांगिड़, शंकर जी रावत, दिनेश खंडेलवाल ,गणेश साहु, रवि कांत साहु, विजय साहू, नितराज कच्छावा, राकेश वर्मा , आदि उपस्थित रहे ।