11वीं अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 21 अप्रैल से

देशभर से 500 से अधिक छात्र-छात्रा शूटर लेंगे भाग 
पुरस्कारों की होगी बौछार 
अजमेर 15 अप्रैल। 11वीं अखिल भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राइफल्स शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 21 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा इसमें छात्र-छात्रा महिला एवं पुरुष तथा मास्टर्स वर्ग के मुकाबला आयोजित किए जाएंगे।
   प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राइफल्स शूंटिंग एसोसिएशन से पंजीकृत यह प्रतियोगिता देव नगर, पंचशील रोड ,लोहागल स्थित करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग एवं एडवेंचर अकादमी की अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार सुसज्जित रेंज पर आयोजित होगी ।इसमें 12 वर्ष 18 वर्ष एवं 21 वर्ष के छात्र-छात्रा (जूनियर वर्ग) में एयर राइफल एवं पिस्टल वर्ग के मुकाबलों में भाग लेंगे। 21 वर्ष से ऊपर सीनियर वर्ग में तथा हैंडिकैप्ड एवं मास्टर्स वर्ग के भी एयर राइफल एवं पिस्टल के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। सभी प्रतियोगियों एवं टीमों को 20 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा ।
   प्रतियोगिता के निर्देशक हिम्मत सिंह राठौर के अनुसार 10 मीटर एयर राइफल, 10 एम पिस्टल इवेंट, ओपन साइट राइफल इवेंट ,पत्रकार एवं वकील वर्गों के लिए मुकाबले ,10 मीटर पिस्टल मास्टर्स इंडिविजुअल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
  श्री  किशनानी के अनुसार प्रतियोगिता में NR राइफल चैंपियन ऑफ चैंपियन वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए ,द्वितीय पुरस्कार 7100 एवं तृतीय पुरस्कार 5100 होगा। ।इसी तरह NR  पिस्टल चैंपियन ऑफ चैंपियन के लिए भी प्रथम पुरस्कार₹11000, द्वितीय पुरस्कार 7100 तथा तृतीय पुरस्कार 5100 होंगे।
  प्रतियोगिता के अध्यक्ष निर्मल सिंह राठौर के अनुसार कंपटीशन डायरेक्टर मनोज शर्मा रेंज ऑफिसर वीके शुक्ला एवं कोऑर्डिनेटर धर्मवीर प्रजापत होंगे। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटिंग संघ के नियमानुसार आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!