श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा तत्काल जरूरमन्दों को दी गई राहत

दिनांक 16.04.2025 जिला परिषद, अजमेर। 1. श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर ने श्री गणपतलाल जाति रेगर, निवासी गोविन्दगढ़ की पुत्री के विवाह हेतु 2100 रू. की सहायता राषि प्रदान की।
2. दिव्यांग सीमा जाट पुत्री श्री रामकिषन जाट निवासी गुलाबपुरा की ढाणी बांदरसिंदरी किषनगढ अजमेर ने बेरोजगार होने के कारण सिलाई मषीन हेतु श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर के समक्ष उपस्थित होकर अपनी परिवेदना दर्ज करवाई थी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये जिला प्रमुख ने प्रार्थिया को सिलाई मषीन का निषुल्क वितरण किया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा 35 दिव्यांगो को किया गया रोजगार के सामान का वितरण
दिनांक 16.04.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर के सानिध्य में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर के द्वारा जिला परिषद अजमेर मे रोजगार के सामान के वितरण का षिविर आयोजित किया गया। समिति के संभाग कॉर्डिनेटर श्री सुरेष मेहरा ने बताया कि जिन दिव्यांगो के पास किसी भी प्रकार का रोजगार नही है ऐसे 35 दिव्यांगो का चिन्हीकरण किया गया था। इन 35 दिव्यांगो को रोजगार का सामान जिनमें 15 महिलाओं को सिलाई मषीन, 15 व्यक्तियों को चाय का सामान एवं 5 व्यक्तियो को ढ़ाबे के सामान का निषुल्क वितरण श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर, समाजसेवी श्रीमान् भंवर सिंह पलाड़ा एवं जिला कलक्टर श्री लोकबन्धु जी के कर-कमलो से किया गया। रोजगार के सामान से लाभान्वित सभी दिव्यांग अपने-अपने क्षेत्र में दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने में सक्षम होंगे। इस षिविर की सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं पलाड़ा परिवार द्वारा की गई।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 16.04.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. गीता वर्मा निवासी मूंदड़ी मौहल्ला, मदारगेट अजमेर ने अवगत कराया कि उनकी पुत्री का नाम नितांषी वर्मा है जो कि सोफिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर की कक्षा 8 में पड़ती है। इनके पति श्री अभय वर्मा का देहांत हो जाने के कारण परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। जिससे मैं विद्यालय की फीस जमा कराने में असमर्थ हॅू। प्रार्थिया ने विद्यालय की पूरी फीस माफ करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. श्री रामकरण निवासी टांटोटी ने अवगत कराया कि कि दिनांक 26.07.2023 को आकाशीय बिजली गिरने के कारण माताजी के मन्दिर की दीवार ढह गई जिससे प्रार्थी के सभी पशुओं की मौत हो गई। प्रार्थी ने पशुपालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. समस्त कॉलोनी वासी शुभम् कॉलोनी कायड़ रोड अजमेर ने अवगत कराया कि राजस्व रिकॉर्ड ग्राम पंचायत में विभिन्न कॉलोनिया बसी है जिनका अजमेर विकास प्राधिकरण से नियमन है एवं इन कॉलोनियो में 25 से 30 हजार लोगो की आबादी निवास करती है परन्तु आज दिनांक तक ग्राम कायड़ को नगर निगम में शामिल नही किया गया है। सभी कालोनीवासियों ने राजस्व ग्राम कायड में बसी कॉलोनियों को नगर निगम की सीमा में शामिल करने हेतु निवेदन किया है।
4. गुड्डी जैन ने अवगत कराया कि प्रार्थीया के नियुक्ति आदेश में उनका नाम गुड्डी कुमारी जैन लिख दिया गया है जिस कारण पेंशन कार्यवाही में परेशानी हो रही है। प्रार्थीया ने नाम परिवर्तन करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. समरथ सिंह राठौड निवासी तह केकड़ी ने अवगत कराया कि पुष्तैनी मकान के समीप जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। बारिश के समय ठेकेदार द्वारा फाउंडेशन बनाने के लिए खुदाई की गई थी जिसकी मिट्टी प्रार्थी के मकान के समीप डाल दी गई जिससे मकान के समीप व फाउंडेशन में पानी भर गया जिससे मकान में दरारे आ गई है एवं मकान जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। प्रार्थी ने नुकसान का खर्चा जलदाय विभाग व ठेकेदार से दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
6. समस्त अजमेर शहरवासियों ने अवगत कराया कि काफी समय से अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सिलेण्डरो की अवैध बिक्री हो रही है। जिसमें मुख्यतः दरगाह बाजार, नया बाजार, वैशालीनगर, अजमेर-जयपुर हाईवे सहित पुष्कर, किशनगढ़, नसीराबाद शामिल है। इन क्षेत्रो में भारी मात्रा में अवैध सिलेण्डरों की बिक्री चल रही है। प्रार्थीगण ने अवैध सिलेण्डरों की बिक्री पर लगाम लगाने की कार्यवाही करने की कृपा करवाने हेतु निवेदन किया है।
7. समस्त ग्रामवासी कालबेलियो का झोपड़ा केकड़ी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालबेलियों का झोपड़ा में खेल मैदान आवंटित करवाने हेतु निवेदन किया है।
8. शांता देवी एवं राजू लाल बलाई निवासी ग्राम मेवदा खुर्द ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु स्वीकृति सितम्बर 2024 में ही हो चुकी है परन्तु अभी तक स्वीकृत राषि प्राप्त नही हुई है। प्रार्थीगण ने राषि दिलाने हेतु निवेदन किया है।
9. गजानन्द निवासी बान्दर सिन्दरी ने अवगत कराया कि प्रार्थी ने पशु आश्रित योजना से पशु आश्रय स्थल बनाया था जिसका निर्माण प्रार्थी द्वारा कर्ज लेकर करवाया गया था। प्रार्थी ने इस संबंध में कई बार सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया परन्तु उनके द्वारा आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने स्वीकृत राषि दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
10. केके गोड राजस्थान समन्वयक एवं अजमेर महासचिव ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान नागपूर ने ज्येष्ठ नागरिकों के हितार्थ व कल्याण कार्यक्रमों हेतु सामुदायिक भवन या अन्य स्थान देने हेतु निवेदन किया है।
11. कंजर समाज सुधार समिति कंजर बस्ती, रामगंज अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम खरवा तालाब के आगे मसूदा रोड खरवा सारणिया गांव के पास देवल बाबा के नाम से धार्मिक स्थान है जहां पर उनकी समाधि पार्क बनाने हेतु 20 बीघा जमीन आवंटन करवाने, उक्त स्थान पर विकास कार्य करवाने हेतु वन विभाग से अनुमति दिलवाने तथा पूजा पाठ के लिये 10 फिट का रास्ता दिये जाने की अनुमति दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
12. समस्त ग्रामवासी ग्राम हनुवंतिया पं.स. श्रीनगर ने ग्राम हनुवंतिया को नवीन ग्राम पंचायत बनवाने हेतु निवेदन किया है।
13. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए ग्रामीणजन द्वारा पेयजल की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा एसई, पीएचडी जिला अजमेर पर दूरभाष पर पेयजल समस्या के निवारण के निर्देष प्रदान किये गये।

बैठक में श्री हगामी लाल चौधरी उप जिला प्रमुख  सहित श्री अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री गिरिराज गुप्ता अधिक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, श्री मुकेश जैमन अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेश सिंधी लोकपाल, जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रुद्रा रेणु संयुक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री जय प्रकाश संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री महेश शर्मा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, डॉ. कुलदीप सिंह कविया चिकित्साधिकारी, श्री संजय तनेजा संयुक्त निदेशक कृषि, श्री गोपाल गर्ग अधिषाषी अभियंता मनरेगा, श्री गिरीश कुमार झीरोता अधिषाषी अभियंता, श्री कैलाश चन्द शर्मा शिक्षा विभाग अजमेर, श्री अल्ताफ हुसैन समाज कल्याण विभाग अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!