संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
अजमेर 19 अप्रैल ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सामने एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ, इसके पश्चात अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने नव निर्वाचित व नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व विशेष आमन्त्रित सदस्यों को बधाई व शुभकामना देते हुए तीन वर्षीय कार्यकाल में सभी से सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया l
सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी तथा विशेष आमन्त्रित सदस्यों ने आपसी परिचय दिया l
संस्था की सदस्यता के लिए प्राप्त 3 आवेदनों को स्वीकृत कर श्री कमलेश सिंहल, श्री जगत मोहन चड्डा व दिलीप विजयवर्गीय को संस्था का सदस्य बनाया गया, महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि संस्था में सदस्यता के लिए अब 18 स्थान रिक्त हैं जिन पर शीघ्र ही नये सदस्य बनाये जाने का निर्णय लिया गया l
श्री शिव शंकर अग्रवाल व अन्य सदस्यों के सुझाव पर संस्था की मासिक बैठकों को और रुचिकर बनाने का निर्णय करते हुए, अब मासिक बैठकों में विभिन्न गेम्स कराने, अलग अलग विषय विशेषज्ञों व वक्ताओं को आमन्त्रित कर चर्चा करने जैसे निर्णय भी लिए गये l
संस्था की और से श्री राम असहाय सेवा ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद स्थानों पर पेयजल व्यवस्था, गौशाला, कबूतर शाला, अपना घर आश्रम, लाडली घर आश्रम जैसे स्थानों पर आवश्यकतानुसार सेवा कार्य करने का निर्णय भी लिया गया l
बैठक में संस्था संरक्षक राजेंद्र प्रसाद मित्तल व जंवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्रनारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना, कार्यकारिणी सदस्य रमेशचंद अग्रवाल, कमल किशोर गर्ग, सूर्य कुमार मित्तल, विनय कुमार गुप्ता, अगम प्रसाद मित्तल व शिव शंकर अग्रवाल तथा विशेष आमन्त्रित सदस्य अशोक कुमार गुप्ता व देवेंद्र कश्यप ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सुझाव दिये l
संस्था संरक्षक राजेंद्र मित्तल व जंवरीलाल बंसल ने मीटिंग के आयोजक विनय कुमार गुप्ता तथा अगम प्रसाद मित्तल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया l बैठक का संचालन महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया तथा अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया गया l
भवदीय
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
9414280962,7891884488