श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पुष्कर मैं आज भक्ताम्बर विधान का भव्य आयोजन अजमेर के समाज सेवी सेवाभावी सुशील जी गंगवाल एवं श्रीमती मीना देवी गंगवाल परिवार ने पुष्कर में आकर आज भक्तामर विधान का भव्य आयोजन किया ।यह विधान पंडित धन्यकुमार के सानिध्य में भक्ति भाव के साथ आयोजित हुआ। विशाल , विपुल गंगवाल अंकित जैन द्वारा गाये मधुर भजन के माध्यम से विधान सम्पन्न हुआ। जिसमें अजमेर व अजमेर के बाहर से काफी श्रावक व श्राविका शामिल हुए ,मुकेश पांड्या अशोक पांड्या व अजमेर के काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विजय पांड्या
9783933641