अजमेर 20 अप्रैल ( ) अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला शाखा अजमेर की कोर कमेटी की बैठक होटल के सी इन, जयपुर रोड अजमेर में संस्था के मुख्य संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये l
संस्था के महामंत्री उमेश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर संस्था की सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु सदस्यता अभियान को तेज गति से चलाने, 13 जून से 22 जून तक सूर्य वंदन से राष्ट्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करने, किशनगढ़, नसीराबाद व पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की शाखा का गठन करने, शस्त्र दंड शिक्षा एवं दंड वितरण कार्यक्रम आयोजित करने, महेश जयन्ती के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा का नया बाजार में स्वागत करने तथा इसके लिए प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय व प्रदीप बसंल को संयोजक मनोनीत करने तथा संस्था सदस्यों की पारिवारिक वर्षाकालीन गोठ आयोजित करने का निर्णय लिया गया l
बैठक में संस्था के मुख्य संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल, अध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया, महामंत्री उमेश गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप जैन पाटनी, प्रभारी सुभाष नवाल, डॉ श्याम भूतडा, राजेंद्र मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय, आनंद प्रकाश गोयल, दिनेश चंद लाहोटी, मोहन खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, अशोक माहेश्वरी व अंकुर प्रजापति आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये l
उमेश गर्ग
जिला महामन्त्री
9829793705