(“उड़ान – दिव्यांग युवाओं के सशक्तिकरण हेतु केंप” का सफल आयोजन)
अजमेर दिनाँक 21 अप्रैल 2025, राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास (अजमेर) परिसर में “उड़ान – दिव्यांग युवाओं के सशक्तिकरण हेतु केंप” का भव्य आयोजन राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, दोराई फाउंडेशन, चैन्नई एवं स्प्रेडिंग स्माइल के संयुक्त सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ. निष्ठा कृष्णा (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता), कृष्णा आनंद, डॉ. सुमित्रा प्रसाद, संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक एवं संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने सहभागिता की। स्वागत के क्रम में अतिथियों को दिव्यांग युवाओं द्वारा बनाए गए गुलदस्ते भेंट किए गए, जिससे उनकी रचनात्मकता और स्वावलंबन की भावना उजागर हुई। संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक ने बताया की “उड़ान” केंप का उद्देश्य दिव्यांग युवाओं को आत्मविश्वास, सम्मान और कौशल के साथ सशक्त बनाना है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और एक गरिमामय जीवन जी सकें।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों में प्रथम सत्र योग व ध्यान का आयोजन डॉ. सुमित्रा प्रसाद द्वारा किया गया, जिनमें दिव्यांग बच्चों एवं संस्थान के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। इन सत्रों ने प्रतिभागियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनने की प्रेरणा दी।
द्वितीय प्रशिक्षण सत्र में बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं जैसे प्लास्टिक बोतलें एवं पुराने समाचार पत्रों से सुंदर सजावटी वस्तुएं बनाना सीखा। यह गतिविधि न केवल उनके कौशल विकास का माध्यम बनी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी अत्यंत सराहनीय रही।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.सी. यादव, उप अधीक्षक – जनाना अस्पताल, अजमेर रहे। उन्होंने मीनू स्कूल चाचियावास की छात्रा फातिमा बानो को दौराई फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त “स्वयं सिद्ध पुरस्कार” से सम्मानित किया, जो उसकी निरंतर प्रगति एवं आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य कार्यक्रम ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया और खूब सराहना प्राप्त की।
कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार कौशिक, निदेशक एवं श्रीमती क्षमा आर. कौशिक, सचिव एवं मुख्य कार्यकारी – राजस्थान महिला कल्याण मंडल ने अतिथियों का स्वागत किया और इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में उमनाथ मिश्रा, करुणा शर्मा, बरखा गेहलोत, मंजू शर्मा, भंवर सिंह गोड, विपुल कंवरिया एवं विवेक कुमार यादव का विशेष सहयोग रहा। संचालन की भूमिका प्रधानाध्यापक श्री ईश्वर शर्मा ने निभाई।
(राकेश कुमार कौशिक)
मो. 9829140992