अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता 16 जनवरी को प्रात: 11 बजे सूचना केंद्र में आयोजित प्रदर्शनी से 24 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करेंगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अजमेर रेंज के महानिरीक्षक श्री अनिल पालीवाल करेंगे। इस अवसर पर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह, नगर सुधार न्यास के सचिव के.सी. वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।