दिनांक 23/04/2025 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल द्वारा संचालित सागर कॉलेज व मीनू स्कूल चाचियावास में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ श्रीमान् अनुराग सक्सेना (संयुक्त निदेशक) श्रीमान नेमीचन्द वैष्णव (लेखाधिकारी) श्रीमान् नानूलाल प्रजापति ( उपनिदेशक आजीविका एवं बाल अधिकार) डॉ. भगवान सहाय शर्मा (उपनिदेशक एच.आर.डी) श्रीमती पद्मा चौहान (फेकल्टी) आदि द्वारा माँ सरस्वति एवं संस्था संस्थापक स्व. श्री सागरमल कौशिक के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष में आयोजित सागर कॉलेज के विद्यार्थियो ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे भाग लिया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एड. विशेष शिक्षा के अभिषेक दाधीच, द्वितीय बसंत नवाल, तृतीय हर्षिता शर्मा एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सुमन कंवर, द्वितीय दिव्यांशु गुर्जर, तृतीय दिलखुश वैष्णव तथा पोस्टर मेकिंग में प्रथम मेहज़बीन बानो, द्वितीय पायल शर्मा, तृतीय पूजा गुर्जर रही। मीनू स्कूल में दिव्यांग बच्चों द्वारा पुस्तक दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के चित्र उकेरे गये व उन्हें रंगों से सजाया गया चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुनाल द्वितीय तमन्ना तृतीय सुखपाल ने प्राप्त किया। विजेता रहे सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्रीमान् अनुराग सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया की पुस्तकालय मे अलग-अलग विषयों की कई पुस्तके है । बच्चों मे शुरूआत से ही पुस्तक अध्ययन मे रूची होने से स्वाध्याय व नैतिक गुणों का विकास होता है व भाषा ज्ञान भी बढता है । डॉ.भगवान सहाय शर्मा ने बताया की पुस्तके अनमोल है व हमे जीवन मे आगे बढने के लिए पुस्तको का अध्ययन नियमित करना चाहिए। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विक्रान्त कुमार बोयत द्वारा विश्व पुस्तक दिवस के बारे मे विस्तार से बताया साथ ही कहा कि पुस्तको के अध्ययन करने से मानसिक शान्ति मिलती है व पुस्तकें हमें जीवन मे धैर्य धारण करना सिखाती है। हमें कम से कम एक महीनें में एक पुस्तक जरूर पढनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रियंका मेघवाल, अलबीना, मयंक रंगा, रवि सामरिया, ईश्वर शर्मा, मंजू शर्मा, सरोज शर्मा, मदन कंवर, करूणा शर्मा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के अन्त मे डॉ.भगवान सहाय शर्मा द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम की थीम ‘‘रीड़ युअर वे’’ (अपने तरीके से पढें) रही।
राकेश कुमार कौशिक)
मो. 9829140992