आतंकवादियों ने जिस क्रूरता से आम नागरिकों को निशाना बनाया है, वह उनकी बर्बरता को दर्शाता है – डॉ. सुनील लारा
आज दिनांक 23 अपै्रल – पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या किये जाने व मानवता को शर्मासार करने वाली क्रूरतम घटना को लेकर पूरे देष में शोक की लहर व्याप्त है जिसको लेकर आज भगवानगंज स्थित कार्यालय पर आतंकियों द्वारा किये गये हमले में मृतक पर्यटको को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर हुये हमले की निंदा की।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि आतकंवादियों के द्वारा पहलगांव में पर्यटको पर धुआंधार गोली बारी में कई लोगो ने अपनी जान गंवा दी। इस हमले की राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा ने कडे़ शब्दो में निन्दा की है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। इसी के चलते आज भगवानगंज स्थित कार्यालय पर डॉ. सुनील लारा के नेतृत्व में मृतको को भावपूर्ण श्रृदांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर सरकार से इस हमले में लिप्त आंतकियों को शीघ्रताषीघ्र कडी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478