इजिप्ट (मिश्र) रेलवे यूनियन प्रतिनिधियों का अजमेर में स्वागत

इजिप्ट (मिश्र) रेलवे यूनियन के प्रतिनिधियों के अजमेर आगमन पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ने स्वागत व अभिनन्दन किया।
अर्न्तराष्ट्रीय ट्रान्सपोर्ट फेडरेशन से संलग्न इजिप्ट रेलवे यूनियन के संयोजक मोहम्मद मुस्तफा के साथ गमेल सबीर एलसीडे, सैयद ईब्राहिम खलील, अहमद फौज, अहेब सलमा शफी सहित पाँच सदस्यों का प्रतिनिधि मण्डल अजमेर आया और उन्होंने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा की।
इस दौरान यूनियन के मण्डल सचिव मोहन चेलानी, मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा, सहायक महामंत्री जगदीश सिंह, विपुल सक्सैना, गजानन्द मावर, कमलेश शर्मा, एल.एन.मीना, महेश सिंह, रमेश निम्बेडिया, लक्ष्मी आनन्द, अतुल विश्वा, दीप्ती शर्मा, दिनेश मेहरिया, डी.के. भटनागर, अनिल तनेजा, गजवीर सिंह, संजय कुमार, संजय चतुर्वेदी, गौरव सैन ने यूनियन कार्यालय में इनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इजिप्ट रेलवे यूनियन के प्रतिनिधियों ने वन्दे भारत रेल गाड़ी से यात्रा का आनन्द लिया और भारतीय रेल की कार्यप्रणाली की सराहना की। इसस पूर्व उन्होंने दरगाह की जियारत की एवं आनासागर चौपाटी, महाराणा प्रताप स्मारक का भी भ्रमण किया।
मोहन चेलानी
मण्डल सचिव

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!