भगवान परशुराम जन्मोत्सव की भव्य तैयारी

सकल ब्राह्मण समाज ने किया विशाल आयोजन का ऐलान
अजमेर 24 अप्रेल, सकल ब्राह्मण समाज के आराध्य एवं शौर्य, धर्म और ज्ञान के प्रतीक भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर वर्ष का भांति इस वर्ष अजमेर में ऐतिहासिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस पुनीत पर्व के आयोजन की रूपरेखा हेतु सकल ब्राह्मण समाज द्वारा गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी घटक दलों, वरिष्ठ पदाधिकारियों, युवाओं एवं समाजसेवियों ने सहभागिता की।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि परशुराम जयंती की भव्य शोभायात्रा का आयोजन मार्टिनल ब्रिज से आरंभ होकर पुष्कर रोड स्थित परशुराम सर्किल तक निकाली जाएगी। रैली में भव्य झांकियां, परंपरागत वाद्य यंत्र, बैंड-बाजे और श्रद्धालुओं का विशाल जनसमूह इस आयोजन को अद्वितीय बनाएगा।
जिला देहात अध्यक्ष नरेश कौशिक ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकजुटता और गौरव का प्रतीक बनेगा, वहीं सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के वरिष्ठजनों एवं विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
गौड़ ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने बताया कि शोभायात्रा के अतिरिक्त अनेक सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है। विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव एवं आशीष मिश्रा ने बताया कि 28 अप्रैल को महिलाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या तथा पक्षियों हेतु परिंडे वितरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से परिंडे वितरण को एक सामाजिक जन-जागरूकता अभियान के रूप में चलाया जाएगा। साथ ही समाज सेवा के प्रति समर्पण दर्शाते हुए परशुराम सर्किल पर सफाई कर्मियों का विशेष सम्मान किया जाएगा।
समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने एकमत से कहा कि यह आयोजन पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भव्य, संगठित और ऐतिहासिक होगा, जो न केवल समाज बल्कि पूरे अजमेर शहर के लिए गौरव का विषय बनेगा। प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रमुख गणमान्यजनों में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष रवि शर्मा, विप्र फाउंडेशन के कपिल व्यास, विप्र सेना उपाध्यक्ष राजीव लोचन शर्मा, दाधीच ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बद्री प्रसाद पंचोली, नरेश मुद्गल, विष्णु शर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी, युवा साथी व महिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सभी ने ब्राह्मण समाज के प्रत्येक वर्ग से इस भव्य आयोजन में तन-मन-धन से सहभागिता की अपील की, ताकि भगवान परशुराम का यह उत्सव एक सशक्त और समरस समाज की मिसाल बन सके।
इस मौके पर मुकेश शर्मा, गोविन्द पाण्डे, सुनील पारीक, संदीप गौड़, सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे।

बलराम शर्मा
8058992006

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!