जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली विकास अधिकारियों की बैठक

फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणाओं पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

अजमेर, 24 अप्रैल। जिले के विकास अधिकारियों को फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने प्रदान किए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना ने बताया कि जिले के विकास अधिकारियों की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने की। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा की गई। विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करने के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए गए। बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा गया।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए चलाया जा रहा है। आगामी चरण में विभिन्न कार्यों की कार्य योजना आगामी 30 अप्रैल तक बनाने के निर्देश प्रदान किए गए। इसके प्रथम चरण में चयनित कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया। अभियान के कार्यों का लाभ मानसून से पहले कार्य पूर्ण होने से ही मिल पाएगा। अभियान के लिए जनभागीदारी अधिक से अधिक करवाई जानी चाहिए। बैठक में जिले के प्रमुख उद्यमियों के साथ जन भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत निर्मित जल संचय संरचनाओं के लिए सीएसआर एवं भामाशाहों से सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

उन्होंने कहा कि सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के कार्यों की गति बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। अनुशंसित कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति तत्काल जारी करें। इसके साथ-साथ कार्यादेश जारी होते ही कार्य आरम्भ करावें। जिले में प्रगतिरत कार्यों की गति बढ़ाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराएं। योजना के माध्यम से पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल मुख्यालय को उपलब्ध कराए जाने चाहिए। पुराने स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के जीवन को सीधे उन्नत करने वाली योजनाओं को फ्लैगशिप की श्रेणी में रखा गया है। इन योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्य नियमानुसार हो। ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर कचरा संग्रहण के लिए निविदा संबंधी कार्य 10 दिन में पूर्ण करें। कचरा संग्रहण केन्द्र के निर्माण एवं उपयोग की भी समीक्षा की गई। इसी प्रकार स्वामित्व योजना के माध्यम से अधिकतम व्यक्तियों तक प्रोपर्टी के दस्तावेज पहुंचने चाहिए। बकाया पट्टा पार्सल का वितरण आगामी सात दिवस में पूर्ण करें। कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के लिए स्थल का चुनाव आगामी सात दिवस में किया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्षा जल एकत्रित होने वाले कम से कम चार स्थलों का चयन किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अटल ज्ञान केन्द्र के लिए चयन संबंधी कार्य आगामी 10 दिन में पूर्ण किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के नवीन लक्ष्यों की समीक्षा की गई। आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के लाभार्थियों की अगली किश्त जल्द से जल्द जारी करें। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के लिए 128 चिह्नित ग्रामों में बीपीएल से बाहर हुए परिवारों की सूचना भिजवाएं। सरकार द्वारा 27 ग्राम पंचायत स्तर पर बर्तन बैंक की स्थापना के लिए बजट घोषणा की गई है। प्रति पंचायत 400 बर्तन सेट खरीदने की कार्यवाही करें। इससे पर्यावरण का संरक्षण होगा। बर्तन बैंक का संचालन राजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा करने से महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि नरेगा के कार्यों के प्रस्ताव सात दिवस में भिजवाएं। इससे श्रमिकों का नियोजन बढ़ाने में आसानी रहेगी। नरेगा कार्यो के निरीक्षण एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से करें। श्रमिकों की उपस्थिति भी एप से होनी चाहिए। प्रगतिरत विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके लिए अधिकारी लगातार मॉनेटेरिंग करेंगे। सम्पर्क पोर्टलजनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करें। आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए। ई-फाईलिंग में औसत निस्तारण समय कम करने का प्रयास करें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!