अजमेर/ पावन वरुथिनी एकादशी के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व नाटककार उमेश कुमार चौरसिया की दो नई कृतियां केशव व वीर शिवा का विमोचन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कुमार और क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ विपिन पाठक द्वारा किया गया। केशव पुस्तक डॉ हेडगेवार तथा वीर शिवा छत्रपति शिवाजी के प्रेरक बाल्यकाल के प्रसंगों पर केंद्रित बाल नाटक हैं। उल्लेखनीय है कि परिषद के राजस्थान क्षेत्रीय मंत्री उमेश चौरसिया की अब तक 49 कृतियां प्रकाशित हुई हैं इनमें बाल साहित्य की 27 और 22 अन्य पुस्तकों में 29 नाट्य कृतियां हैं। हाल ही में चौरसिया रचित नाटक ‘लोकमाता अहिल्याबाई ‘ का मंचन जयपुर, भीलवाड़ा, जालौर, दमोह आदि स्थानों में हुआ है और उज्जैन, भोपाल व इंदौर में होने वाला है।
