आंतकी हमले मे मारे गये लोगो की आत्मा की शांति के लिऐ प्राथना की

आज दिनांक 25/04/2025 को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से पहलगांव  आंतकी हमले मे मारे गये व्यक्तियो की याद मे रेल्वे स्टेशन के सामने स्तिथ शहिद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सभी कार्यक्रताओ ने आंतकी हमले मे मारे गये लोगो की आत्मा की शांति के लिऐ प्राथना की और शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहिद स्मारक से गांधी भवन तक निकाले गये कैड़ल मार्च मे हिस्सा लेकर उन्हे भावभिनी श्रंद्वाजली देकर आंतकी हमले मारे सभी लोगो को याद किया।
इस अवसर पर :- अजमेर उत्तर के समन्वय अशोक सुकरिया,शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग,अजमेर उत्तर अध्यक्ष (ब्लाक अ) समीर भटानगर, (ब्लाक ब) अध्यक्ष अंसारी,मिनाक्षी यादव, विजयलक्ष्मी पारीक,भंवर कंवर आदि मौजूद थे।
error: Content is protected !!