*पहलगाम आतंकी हमला, ब्राह्मण समाज ने स्थगित की भव्य शोभायात्रा*

*ब्राह्मण समाज के घटकों ने देशहित में शोभायात्रा नहीं निकालने का लिया बड़ा फैसला*

अजमेर। ब्राह्मण समाज के सभी घटकों ने आगामी 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में निकाली वाली भव्य शोभायात्रा को देशहित में स्थगित करने का बड़ा फैसला किया है। समाज की ओर से यह फैसला लेने की सबसे बड़ी वजह यह है कि पहलगाम में आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या है, जिसकी वजह से पूरा देश आक्रोशित है और देश में गमगीन माहौल बना है।

राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा व विप्र सेना के जिलाध्यक्ष गुंजन शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि आज ब्राह्मण समाज के विभिन्न घटकों की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर जो आतंकी हमला हुआ है और उनकी बेरहमी से हत्या की गई। इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा और देश वासी सदमे में है और देश शोक में डूबकर कर पाकिस्तान से बदला लेने की मांग उठा रहा है। आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात बने है। देश के ऐसे हालत के मद्देनजर समाज का भी दायित्व है कि वो भी देश की खुशियों और दुख की इस घड़ी में देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने इस घटना के कारण कोई खुशी या बड़ा उत्सव नहीं मनाने और शोभायात्रा नहीं निकालने की बात कही, जिस पर सर्वसम्मति से एक सुर में शोभायात्रा नहीं निकालने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जो कार्यक्रम तय किए गए है, वो कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे। सिर्फ शोभायात्रा को स्थगित किया गया है। उन्होंने सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में उत्साह से भाग ले और जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाए। बैठक में राजस्थान ब्राह्मण महासभा, विप्र सेना सहित विभिन्न घटकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

भवदीय
पं. सुदामा शर्मा
मो. 98282 79376

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!