माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र) अजमेर अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम द्वारा युवाओं को रोज़गार के अवसरों से जोड़ रहा

  अजमेर, 27 अप्रेल। माय भारत(नेहरू युवा केंद्र) अजमेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तारागढ़ अजमेर एफ पी ओ के साथ मिलकर अजमेर ग्रामीण के किसानों को एफ.पी.ओ से जोड़ने का काम लगातार किया जा रहा है। तारागढ़ अजमेर के 1000 किसानों तक पहुँचने के लक्ष्य में सक्रिय सहयोग देने वाले अजमेर जिले के माय भारत स्वयंसेवको को युवा आवास में आयोजित एफ पी ओ बोर्ड मेम्बर मीटिंग में सम्मानित किया गया। इनमें माय भारत अजमेर से जुड़े महाराणा प्रताप युवा मंडल के लोकेंद्र सिसोदिया, जगदीश यादव, केशव अजमेरा, पुखराज सोनी, मानसी, भाविका, अनमोल कुमावत एवं अनुभव कपूर सम्मानित हुए । आने वाले समय में अजमेर जिले में सरकार द्वारा संचालित सभी 8 एफ.पी.ओ में माय भारत स्वयंसेवको द्वारा किसानों को जोड़ने का काम किया जाएगा ।

गुजरात में कार्यरत क्लस्टर आधारित व्यवसाय संगठन(सीबीबीओ) समर्थ एग्रो के अंतर्गत काम कर रहे तारागढ़ अजमेर फार्मर प्रोड्यूसर संस्थान ने फील्ड में कार्यरत माय भारत स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन हेतु आज प्रशस्ति पत्र प्रदान किये । साथ ही युवा साथियों के लिए एफ पी ओ में मानदेय एवं रिक्त नौकरी पद हेतु सहमति दी । युवा साथियों के इस अथक प्रयास की सराहनाह करते हुए अगस्त माह में गुजरात में आयोजित होने वाले एग्रो प्रदर्शिनी में भी युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित की । इस मौके पर जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने अजमेर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर समर्थ एग्रो श्री सुमित चौधरी, तारागढ़ अजमेर के निदेशक श्री सेठा सिंह रावत, एवं समर्थ एग्रो के पधाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!