अजमेर 28 अप्रैल ( ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 28 अप्रैल सोमवार को दोपहर में जयपुर स्थित रामलीला मैदान में राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया इस रैली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान बचेगा तभी तो तुम बचोगे, हमेशा कांग्रेस को दबाने की कोशिश होती है, सोनिया जी और राहुल गाँधी के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर दी है, हम जोड़ने की बात करते हैं और वह तोड़ने की बात करते हैं 30 साल से ज्यादा वक्त हो गया गाँधी परिवार से कोई प्रधानमन्त्री नही बना l उन्होंने कहा कि हमारे देश की बद किस्मती है कि पहलगाम आतंकी हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमन्त्री मोदी नही आये ये शर्म की बात है, modi बिहार में चुनावी भाषण करते हैं लेकिन दिल्ली में हो रही सर्वदलीय बैठक में नही आ सकते ल सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करते हैं l
रैली को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली सहित कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व उत्तर ब्लॉक ए के ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव व राजस्थान की सह प्रभारी पूनम पासवान, प्रदेश कांग्रेस महामन्त्री व अजमेर जिले के प्रभारी चेतन डूडी, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक प्रदेश कांग्रेस महामन्त्री सुनील पारवानी तथा आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के निर्देशानुसार इस महत्वपूर्ण रैली में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसजनों, ब्लॉक पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारियों सहित अन्य सक्रिय कांग्रेस साथी जयपुर पहुंचकर रैली में शामिल हुए l रैली स्थल रामलीला मैदान पर अजमेर से गए इन पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ए आई सी सी सचिव पूनम पासवान, आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात की तथा उनका सूत की माला पहनाकर स्वागत किया l
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से इस रैली में शामिल हुए प्रमुख पदाधिकारियों में मुख्य रूप से अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, शहर कांग्रेस महामंत्री पार्षद नौरत गुजर, कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, उत्तर ब्लॉक ए के ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद, ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ खान, मंडल अध्यक्ष पार्षद हमीद चीता, हेमंत जसोरिया, गणेश चौहान, तौफीक खान व छोटू सिंह रावत निर्मल पारीक, सुवा लाल बैरवा, किशन नायक व सुमित गुजर सहित अनेक ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी शामिल थे l
भवदीय
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488