भजनों व हास्य व्यंग्य के साथ ही ज्ञानवर्धक संस्मरणों की दी प्रस्तुति
अजमेर 28 अप्रैल ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक बैठक संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री गौड़ ब्राम्हण सभा भवन, रेलवे सरक्युलर रोड़ अजमेर में संपन्न हुई जिसमें संस्था सदस्यों ने भजनों, गीत, हास्य व्यंग्य व ज्ञानवर्धक संस्मरणों की प्रस्तुतियां दी तथा संस्था के भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी l
संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत मासिक बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया इस अवसर पर जिन संस्था सदस्यों का इस माह जन्म दिन आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन किया गया जिनमें कैलाशचंद अग्रवाल, के जे ज्ञानी, जगदीश चंद ऐरन, रमेशचंद गोयल व सुशील मित्तल शामिल थे इन सभी के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गयी l
कार्यक्रम में संस्था के नये सदस्यों कमलेश सिंहल, दिलीप विजयवर्गीय, जगतमोहन चड्डा, राधारमण शर्मा व दीपक कुमार शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उनका परिचय कराया गया l
इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार से संबंधित रचनात्मक कार्यों के साथ ही गौशाला, कबूतरशाला व अन्य स्थानों पर विभिन्न सेवाकार्य भी किये जाते हैं l
भजनों व मनोरंजन कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद प्रकाश गोयल ने ओम के उच्चारण के साथ किया उन्होंने ताली वादन व हास्यासन भी कराया तत्पश्चात के जे ज्ञानी, डॉ. कृष्ण गोपाल गोयल, घनश्याम वर्मा, प्रमोद कुमार बंसल, विष्णु अवतार गोयल, जगदीश चंद ऐरण, हर्षवर्धन जैन, बालकिशन खंडेलवाल, गोविंद स्वरूप गर्ग, नंद किशोर गर्ग व शैलेंद्र अग्रवाल ने मधुर भजन, हास्य व्यंग्य व ज्ञानवर्धक संस्मरणों की प्रस्तुतियों से उपस्थित सदस्यों का मन मोह लिया l
इस अवसर पर गत दिनों पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की घटना की निंदा करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर हमले के शिकार लोगों को श्रद्धाञ्जली अर्पित की गयी तथा आतंकवाद का समूल नाश करने की मांग करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया l
बैठक में संस्था संरक्षक जंवरीलाल बंसल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ. कृष्ण गोपाल गोयल, कार्यकारिणी सदस्य रमेशचंद अग्रवाल, कमल किशोर गर्ग, अगम प्रसाद मित्तल व शिवशंकर अग्रवाल विशेष आमन्त्रित सदस्य कैलाशचंद अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल व अशोक कुमार गुप्ता तथा गिरधर गोपाल गोयल, डॉ नंदलाल झामरिया, आनंद प्रकाश गोयल, विष्णु अवतार गोयल, कृष्ण गोपाल गोयल, रमेशचंद गोयल, हर्षवर्धन जैन, गोविंद प्रसाद गर्ग, जगदीश चंद ऐरन, कमल किशोर गर्ग, प्रमोद कुमार बंसल, घनश्याम वर्मा, बाल किशन खंडेलवाल, देवेंद्र कुमार गुप्ता, गोविंद नारायण कुचिल्या, सत्यनारायण अग्रवाल, सुधीर कुमार शर्मा, विनोद कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार मित्तल, नंद किशोर गर्ग, कमलेश सिंहल, जगत मोहन चड्डा, दिलीप विजयवर्गीय, राधा रमण शर्मा, दीपक कुमार शर्मा व अनिल कुमार अग्रवाल व अनिल गर्ग ने अपने विचार व्यक्त किए l
कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया अंत में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l
भवदीय
प्रवीण अग्रवाल
महासचिव
9530154798