
कांग्रेसियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि देश में सामाजिक न्याय, वंचितों की भागीदारी और उनका प्रतिनिधत्व सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि जाति जनगणना न्याय दिलाएगी एवं कांंग्रेस 50% आरक्षण की दीवार हटाएगी जाति जनगणना का निर्णय राहुल गांधी के न्याय संकल्प की देश में गूंज और कांग्रेस की नीति की जीत है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की दूरदृष्टि और न्याय के संकल्प ने आज देश में दो तिहाई वंचित आबादी की तरक्की के लिए न्याय की नींव रखी है।
आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को राहुल गांधी की जाति जनगणना की बात माननी पड़ी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सड़क से संसद तक मुखरता से जाति जनगणना का मुद्दा उठाया है, जिसके सामने भाजपा को झुकना पड़ा। अब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही आरक्षण पर 50% की लिमिट हटेगी और आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी मिलेगी।
अजमेर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश्वरी टॉक अब्दुल रशीद राजेंद्र वर्मा आजाद लखन अहमद हुसैन अकरम कुरैशी चंद्र प्रकाश शर्मा शक्ति सिंह रलावता मुकेश सिंह राठौड़ भरत राणा शंकर गुर्जर आदि ने भी केंद्र सरकार द्वारा जाति का जनगणना करने का की घोषणा का स्वागत किया है ।