अजमेर, 30 अप्रेल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को 2 परीक्षाओं का पाठयक्रम जारी किया गया।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2025 तथा कनिष्ठ रसायनज्ञ (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2025 का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसका अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं।