मायापुर: निकटवर्ती गांव मियापुर के किसान मदन सिंह रावत के तबीजी रोड आश्रम पास स्थित खेत पर कुछ अज्ञात लोगों ने रात्रिकालीन खेत की तारबंदी तोड़कर बाड़ में आग लगाकर फसल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
किसान मदन सिंह रावत सुबह जब खेत पर गए तो उन्हें पता चला कि उनके खेत की तारबंदी तोड़ आग लगा दी गई जिससे उनकी फसल को नुकसान पहुंचा है एवं इसकी सूचना उन्होंने पुलिस चौकी सराधना को दे दी है ।