होटल मेरवाड़ा स्टेट के अवैध निर्माण को तत्काल हटवाने/तुड़वाने हेतु शिकायत

भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने संभागीय आयुक्त  को शिकायती पत्र प्रेषित करके भागचंद की कोठी होटल मेरवाड़ा स्टेट के अवैध निर्माण को तत्काल हटवाने तुड़वाने की मांग की है,
उन्होंने संभागीय आयुक्त अजमेर को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराते हुए बताया कि भागचंद की कोठी होटल मेरवाड़ा स्टेट को राज्य सरकार के राजस्थान बिल्डिंग बायलॉज भवन निर्माण 2022 के नियमों के विपरीत बनाकर अवैध निर्माण किया गया है,
यह अवैध अतिक्रमण करके विशाल स्तर पर होटल एवं समारोह स्थल संचालित किया जाकर नियमों की अवहेलना की जा रही है,
1. जहां पर नगर निगम अजमेर/ अजमेर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान सरकार से उपरोक्त होटल के भवन निर्माण में किसी भी प्रकार से मानचित्र स्वीकृत आदि नहीं ली गई है, अर्थात नगर निगम/ अजमेर विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत नहीं है,
2. उपरोक्त स्थान केंद्र सरकार एवं भारत सरकार के संरक्षित स्थान के नियमों के नजदीक होने के कारण नियमों के विपरीत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के नियमों की अवैहलना करके बड़े-बड़े व्यवसायिक भवनों का अवैध रूप से निर्माण करके होटले एवं शादी समारोह स्थल संचालित किया जा रहा है,
3. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंडल के नोटिस के उपरांत अवैध रूप से बिल्डिंग को निर्माण करके तोड़ा/ हटाया नहीं जा रहा है,
जबकि केंद्र सरकार के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा कई बार नोटिस एवं चेतावनी पत्र देकर उपरोक्त अवैध निर्माण को तोड़ने हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन होटल प्रबंधकों के द्वारा अभी तक अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा/हटाया नहीं जा रहा है
4. उपरोक्त पहाड़ी क्षेत्र में बड़े-बड़े भवन बनाकर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल राजस्थान सरकार से भी किसी प्रकार की अनुमति एवं स्वीकृति नहीं ली गई है, जहां पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल्स (एन.जी.टी,) के नियमों की खुली अवहेलना की जा रही है,
5. उपरोक्त पहाड़ी पर बड़े-बड़े भवन बनाने से पहले भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी (हवाई अड्डा प्राधिकरण) से किसी प्रकार की अनुमति एवं एनओसी नहीं ली गई है,
उपरोक्त होटल भवन शादी समारोह स्थल को कमेटी एवं अन्य निजी खातेदारों व सरकारी भूमि पर बनाकर अवैध रूप से व्यवसाय किया जा रहा है, जिसे हटाया तुड़वाया जाना अति आवश्यक है,  लिहाजा श्री साहू ने संभागीय आयुक्त/ भू-संपदा अधिकारी से आग्रह किया है कि उनके शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन स्तर पर भागचंद की कोठी होटल मेरवाड़ा स्टेट के अवैध निर्माण को तत्काल हटवाने/तुड़वाने के निर्देश जारी करवाने की मांग की है,
error: Content is protected !!